एक तरफ सरकार से संवाद की बात, दूसरी तरफ बड़े नक्सल वारदात: नक्सलियों ने की कांग्रेसी नेता की निर्मम हत्या

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। जिले के मिरतुर क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। मिरतुर के जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने तालनार में गोली मारकर व धारदार हथियारों से कांग्रेसी नेता की हत्या की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र के कांग्रेस नेता बुधराम कश्यप को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। जब बुधराम भोजन करके घर के आंगन में परिवार के साथ बैठे हुए थे, तभी नक्सलियों ने उन पर गोली चला दी व इसके बाद धारदार हथियार से भी हमला किया।

सूत्रों के मुताबिक घटना देर शाम करीब 7 से 8 बजे की बताई जा रही है। जहां माओवादियों के स्मॉल एक्शन टीम ने मिरतुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य को शक की बिनाह पर मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पहुंची।

जिला पंचायत सदस्य, बुधराम कश्यप

बीजापुर जिले में इसके पहले भी तीन जिला पंचायत सदस्यों की हत्या नक्सली कर चुके हैं। इसमें अविभाजित दंतेवाड़ा के दौरान ‘गिरी’ की बीजापुर भट्टीपारा में निर्मम हत्या कर दी थी। भोपालपटनम जाकर लौटते वक्त ब्लास्ट में महेश पुजारी की मौत हुई थी। उसके बाद संगमपल्ली एनएच पर रामसाय मज्जी जो उस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य थे, उनकी भी नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद ये चौथी वारदात है, जिसे नक्सलियों ने अंजाम दिया है।

ज्ञात हो कि बस्तर में बीते 04 दिनों में नक्सली लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट करके 05 जवानों को नक्सलियों ने शहीद किया था, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा पुलिस के जवान घायल भी हुए थे। इसके बाद नक्सलियों ने कोंडागांव में 17 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और आज इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया है।


गौरतलब है कि एक तरफ नक्सली पर्चे जारी कर सरकार से संवाद की बात करते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री द्वारा जारी बयान में बातचीत के लिये सरकार के तैयार होने के बावजूद दूसरी तरफ नक्सली बड़ी-बड़ी वारदातोें को अंजाम देकर अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे। जिससे की नक्सल रणनीति को समझना काफी मुश्किल हो गया है।


 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!