सड़क हादसे में घायल को बचाने का ‘लाइफ सेवर’ प्रशिक्षण, बस्तर पुलिस बल ने सीखा जीवन रक्षक तकनीक

Ro. No. :- 13220/18

जगदलपुर। सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त वाहन से सुरक्षित निकालने की जीवन रक्षक तकनीकों का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण पुलिस लाइन जगदलपुर में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस अहम प्रशिक्षण में ज़िले के सभी थाना, चौकी एवं यातायात शाखा से कुल 70 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। सड़क हादसे की जटिल परिस्थितियों में जब वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और उसमें सवार व्यक्ति अंदर फंसे रह जाते हैं, ऐसे समय में उनकी जान बचाने के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

रायपुर से आई विशेषज्ञ टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को ‘टूल किट कटर’ जैसे आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर क्षतिग्रस्त वाहनों को काटकर अथवा हटाकर घायल को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रायोगिक प्रदर्शन (प्रैक्टिकल डेमो) के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने रेस्क्यू के हर चरण को विस्तार से समझाते हुए यह भी बताया कि कैसे बिना देर किए घायल को तुरंत अस्पताल पहुँचाया जाए।

प्रशिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, प्रधान आरक्षक प्रकाश देवांगन सहित सभी उपस्थित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने गंभीरता से प्रशिक्षण में भाग लिया और इसे सड़क सुरक्षा मिशन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

यह प्रशिक्षण न सिर्फ पुलिस बल की क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि भविष्य में कई निर्दोष ज़िंदगियों को बचाने में सहायक सिद्ध होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!