जगदलपुर। जिले के वरिष्ठ नागरिकों में कोरोना से बचाव का टीका लगाने के लिए सबसे ज्यादा उत्साह दिखने को मिल रहा है। अब तक लगे 73,513 टीकों में 39,818 वरिष्ठ लोगों ने लगवाए है। जिले में 9.86 लाख नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य है। साथ ही कोरोना के टीके लगाने का डर खत्म होता जा रहा है। बस्तर में कोरोना टीकाकरण का अभियान जारी है और अब जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या में अब तेजी आ रही है। जनवरी 16 से प्रारंभ हुए इस अभियान के ढाई महीने पूरे हो चुके है। जनवरी में 6783 लाभार्थियों ने कोरोना के टीके लगवाए थे जबकि फरवरी में 14,296 एवं मार्च में 51,516 लाभार्थियों ने टीके लगवाये है।
बस्तर में अब तक किसी भी लाभार्थियों में वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आए हैं। टीके लगवाने वालों में हेल्थकेअर वर्कर्स के 11,298 लाभार्थियों ने टीके का पहला डोज व 6758 ने दूसरा डोज लिया है। फ्रंट लाइन वर्कर में 10461 ने पहला डोज व 5178 ने दूसरा डोज लिया है। जबकि सीनियर सिटीजन में पहला डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या सर्वाधिक 39,818 रही है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सभी वर्ग के कुल 9.86 लाख नागरिकों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिनमे 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 1.81 लाख नागरिकों को कोरोना टीके लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 57 केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।
सीएमएचओ आर.के.चतुर्वेदी ने बताया 45 वर्षीय से लेकर 60 वर्षीय तक सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। अभी तक लगे टीकों में किसी को भी कोई साइड-इफेक्ट नहीं हुआ। कोविड के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर लोगों को बहुत ही सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कोरोना एक बार फिर से बस्तर में अपने पैर तेजी से पसार रहा है। कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े इसके संकेत है। ऐसे में कोरोना सबन्धी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालना करना जरूरी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे। साथ ही आपस मे उचित दूरी बनाकर रखें।