❇️ बस्तर पुलिस के परिवारों को मिलेगी सीधी राहत

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने आज पुलिसबल व उनके परिवारों को बड़ी राहत पहुंचाने वाला काम किया है। दरअसल पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक झा के द्वारा आज पुलिस लाईन जगदलपुर में शहीद महेन्द्र सिंह ध्रुव पुलिस सब्सिडी कैंटीन का शुभारंभ किया गया।

इस केंटीन में बस्तर पुलिस के जवानों, अधिकारियों-कर्मचारियों व उनके परिवारों को रियायती दामों पर दैनिक उपयोग की सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध होंगें। जिसका सीधा लाभ बस्तर पुलिस के 1500 से अधिक परिवारों, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नगर सेना व बस्तर रेंज के अन्य सभी पुलिस बल व उनके परिवारों को मिलेगा।

 

❇️ डॉग मास्टर भवन, मैगजीन रूम व ब्राउनिंग रूम का भी शुभारंभ

साथ ही बस्तर पुलिस ने आज पुलिस केंटीन के अलावा पुलिस लाईन जगदलपुर में नव-निर्मित डॉग कैनाल मय डॉग मास्टर भवन, मैगजीन रूम व ब्राउनिंग रूम का भी उद्घाटन किया गया है। उक्त सभी भवन पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस लाईन के प्रशासकीय कार्यों हेतु अत्यधिक उपयोगी साबित होंगे। इस उद्घाटन समारोह में अति पुलिस अधीक्षक बस्तर ओम प्रकाश शर्मा, उपुअ (नक्स ऑप्स) आदित्य पाण्डेय, पुलिस अनु. अधिकारी केशलूर एश्वर्य चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार शर्मा, निरीक्षक बोधघाट थाना धनंजय सिन्हा, कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, परपा निरीक्षक बुधराम नाम, यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन, माधुरी नायक, सुरीत सारथी व जिले अन्य स्टॉफ व पुलिस परिवार की महिलाएं भी मौजूद रहीं।

इसे भी पढ़ें…

https://cgtimes.in/10995/

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!