बस्तर की लोक संस्कृति का हिस्सा है नवा खानी जुहार भेंट – लखेश्वर बघेल

जगदलपुर। मुरिया समाज के पदाधिकारियों द्वारा बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल को नवा खानी जुहार भेंट किया। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि धान का कटोरा छत्तीसगढ़ जहां की संस्कृति निराली है बस्तर की संस्कृति देश विदेश में प्रख्यात है बस्तर में नया खानी पर्व के जुहार भेंट बस्तर के लोक संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है नवा खानी के दिन परिवारों के सभी सदस्य गण एकत्रित होते हैं नया धान की टीका लगाया जाता है। जिससे परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखता है हमारे बस्तर के संस्कृति में नया खानी के दूसरे दिन एक दूसरे से मिलकर नया खानी की बधाई देने की परंपरा है गांवों में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोक नृत्य करते महिला पुरुष घर-घर जाकर एक-दूसरे को नया खानी की शुभकामनाएं देते हैं।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य, हेमराज बघेल, बलबीर सिंह कच्छ, बलदेव मौर्य, मंधर नाग, पूरन सिंह कश्यप, अभय कच्छ आदि समाज प्रमुख उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!