खेल प्रतियोगिता से हो रहा खिलाड़ियों में उत्साह का संचार – तुलिका कर्मा
दंतेवाड़ा। धुर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत कावड़गांव में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा शामिल हुई। खेल प्रतियोगिता में व्हालीवाल, कडबड्डी एवम महिलाओं के लिए रस्साखींच का आयोजन किया गया। माँ दंतेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में तुलिका ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव के सभी लोगों को एक सूत्र में फ़िरोने राजीव गांधी युवा मितान क्लब की स्थापना की है। इस योजना के माध्यम से हर गांव में खेल प्रतियोगिता हो रहे हैं जिससे सभी लोगों में उत्साह का संचार हो रहा है। कावड़गांव जैसे दूरस्थ इलाके में मितान क्लब के माध्यम से इतने भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जो योजना की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत कावड़गांव में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। तुलिका ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद, जिन्होंने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सरपंच एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक समेत अनेक युवा मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..