ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व का डेरी गड़ाई पूजा विधान सिरहासार भवन में हुआ सम्पन्न

संसदीय सचिव जैन सहित बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष मांझी और कलेक्टर विजय दयाराम के. हुए शामिल

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की डेरी गड़ाई पूजा विधान बुधवार को सिरहासार भवन में आस्था और श्रद्धा के साथ पूरे उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान बाजे-गाजे के साथ पारम्परिक विधि-विधान से डेरी गड़ाई रस्म अदा की गई। इस मौके पर जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष श्री मंगड़ू मांझी और कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, एसडीएम श्री नन्द चौबे, तहसीलदार एवं सचिव बस्तर दशहरा समिति श्री यूके मानकर तथा मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरीन, पुजारी-सेवादार एवं बस्तर दशहरा समिति के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने डेरी गड़ाई पूजा विधान में श्रद्धापूर्वक सहभागिता निभाई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!