तीरथगढ़ जलप्रपात में हुआ स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन : कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय, सीआरपीएफ बल सेडवा, अनएक्सप्लोर्ड बस्तर, युवोदय वन मितान और इको विकास समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

जगदलपुर। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, जगदलपुर, भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय, 241 बस्तरिया बटालियन के.रि.पु.बल सेडवा, अन एक्सप्लोर्ड बस्तर, युवोदय वन मितान और इको विकास समिति तीरथगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में तीरथगढ़ जलप्रपात के परिसर में ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा वर्ष 2023‘‘ का आज शुभारंभ किया गया।

इस अभियान में विभिन्न संस्थानों से 500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें पर्यटन मंत्रालय एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सेडवा के अधिकारी कर्मचारी, युवोदय वन मितान वालिंटियर्स, अनएक्सप्लोर्ड बस्तर, स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राएं और ईको विकास समिति सदस्य द्वारा स्वच्छता एवं साफ-सफाई का कार्य बढ़ चढ़ कर किया गया एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!