मौत के बावजूद भी प्रशासनिक लापरवाही से संघर्ष कर रही महिला की लाश

बीजापुर। जिला अस्पताल के शवगृह के फ्रीज़र में रखे शव को चूहे नोचने के मामले में बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कार्यवाही की है। कलेक्टर काटारा ने वार्ड बॉय सोमलु कुडियम को प्रथम दृष्टया दोषी मानते निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।

बता दें कि भाजपा नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन और सरकार पर सवाल उठाए थे। बयान जारी कर पूर्वमंत्री ने इस घटना के लिये विधायक और मुख्यमंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए परिजनों से माफी मांगने व जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बहरहाल कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने मामले में संज्ञान लेते हुए वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया है।

पढ़ें संबंधित खबर..

अस्पताल के शवगृह में रखी लाश को चूहों ने नोचा, परिजनों में आक्रोश, पूर्वमंत्री ‘महेश गागड़ा’ बोले अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही, विधायक और मुख्यमंत्री मांगे माफी

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!