Actual & Positive Politics : स्वच्छ राजनीति की पराकाष्ठा को दर्शाती तस्वीर, दो राजनीतिक प्रतिद्वंदी के बीच आत्मीय मिलन
दिनेश के.जी., जगदलपुर। सियासी गलियारों से आज स्वच्छ राजनीति को दर्शाती एक तस्वीर निकल कर सामने आई। जहां दो राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के बीच आत्मीय मिलन देखने को मिला। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस के जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 के प्रत्याशी किरण देव और जतीन जायसवाल का आज देर शाम आमना-सामना हुआ।
इस दौरान राजनीति से परे दोनों प्रत्याशियों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान और आत्मीयता दिखाई। वहीं एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन भी किया। साथ ही आपस में शुभकामनाएं देकर मुस्कुराते हुए नजर आए, जो कि आज के परिदृश्य में स्वच्छ राजनीति की पराकाष्ठा को दर्शाता एक जीता-जागता उदाहरण है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में लोग उक्त नेताओं की प्रशंसा करते हुए भी नज़र आए।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..