- भाजपाईयों ने किया गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत
जगदलपुर। सुकमा के कांग्रेसी नेता “विधायक प्रतिनिधि एवं सुकमा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी” कपिल सिंह ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ली है। जहां भाजपा से जगदलपुर विधायक प्रत्याशी किरण देव, पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याशरण तिवारी, जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, युवा नेता कुमार विजित देव और नरेन्द्र पांडे ने कपिल सिंह ठाकुर का विधिवत फूल माला एवं गमछा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही पार्टी हित में निरंतर कार्य कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कपिल सिंह ठाकुर ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से अत्यधिक प्रभावित हैं। साथ ही कपिल ने बताया कि वे कई वर्षों से कांग्रेस के लिये निस्वार्थ भाव से काम करते रहे लेकिन परिवारवाद और अनदेखी के चलते वे हताश हो चुके हैं, अब भाजपा के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को खत्म करने और छत्तीसगढ़ के विकास में सहयोग कर अपनी भूमिका अदा करेंगे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..