अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

कार छोड़कर भागे आरोपी, बस्तर पुलिस ने ढूंढ कर भेजा सलाखों के पीछे

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ओड़िसा से अवैध अंग्रेजी शराब को छिपाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाया जा रहा था। जिसे नगरनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ में रेलवे फाटक चोकावाड़ा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया। जहां वाहन चालक के द्वारा गाड़ी को बिना रोके गाड़ी सहित भागने का प्रयास किया गया। इस दौरान गाड़ी सड़क से उतर गई एवं सड़क किनारे झाड़ी में फंस गई, जिसके बाद वाहन में सवार आरोपी जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल हो गए। मौके से बरामद एक सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 18 L 9348 की तलाशी लेने पर किंग फिशर बियर 09 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 नग केन बियर 108 लीटर कीमती रुपया, किंग फिशर प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर 11 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 नग बोतल बियर 85.800 लीटर कीमत 19800 रूपये, अंग्रेजी शराब मैकडॉल्स नं. 01 पौवा कुल 96 नग 17.28 लीटर कीमत 18240 रूपये कुल 211.8 लीटर कीमत 40632 रूपये बरामद हुए। जिस पर थाना नगरनार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान नगरनार पुलिस को तस्करी करने वाले दो आरोपी विवेक सरकार उम्र 55 वर्ष निवासी नवरंगपुर ओडिसा और सुब्रत मंडल उम्र 40 वर्ष निवासी अंबेडकर वार्ड दंतेवाड़ा को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। बहरहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सउनि सतीश यादव, प्र.आ. अहिलेष नाग, आरक्षक जोगेश्वर कश्यप, सैनिक जगन्नाथ नाग की मुख्य भूमिका रही।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!