संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय ने ली विधानसभा वार समीक्षा बैठक : जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा विधानसभा की हुई चुनावी समीक्षा

बस्तर से बदलाव की बयार का संदेश समूचे छत्तीसगढ़ में प्रमुखता से हुआ प्रसारित – भाजपा

जगदलपुर। बस्तर प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के बस्तर संभाग के संभाग प्रभारी व राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी आज शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में हालिया संपन्न हुये विधानसभा चुनाव की विधानसभावार समीक्षा की। जिला कार्यालय में आहूत बैठक में जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा विधानसभा सीट की समीक्षा की गयी। श्री संतोष पाण्डेय ने एक-एक विधानसभा की अलग-अलग जानकारी ली। सभी सात सीटों में भाजपा की जीत का परचम लहराने की बात कही गयी। बस्तर से बदलाव का संदेश समूचे छत्तीसगढ़ में प्रबलता से प्रसारित हुआ है, यह बात प्रमुखता से बैठक में कही गयी।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी किरणदेव, मनीराम कश्यप, विनायक गोयल, चैतराम अट्टामी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, श्रीनिवास राव मद्दी, धनीराम बारसे,बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, शिवनारायण पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, विद्याशरण तिवारी,नवीन विश्वकर्मा, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा, गोदावरी साहू, संतोष बघेल, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, बाबुल नाग, बलदेव मण्डावी, रैतूराम बघेल, निर्देश दीवान, अभिमन्यु सोनी, सुरेश गुप्ता, सुब्रतो विश्वास, आलोक अवस्थी, फूल सिंह सेठिया, वीरेंद्र राजपूत, अरूण परिहार, नारायण ठाकुर, लच्छिन यादव, गोविन्द इनाणी, तेजपाल शर्मा, हरीश जोशी, सतीश बाजपेयी आदि उपस्थित थे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!