जगदलपुर। शहर के संजय बाजार में व्याप्त गंदगी एवं साफ सफाई को लेकर संजय बाजार के व्यापारियों ने उक्त विषय को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के समक्ष रखा। व्यापारियों ने बताया कि बाजार की समुचित सफाई न होने पर वहां बदबू की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे दुकानों में बैठने नहीं हो पा रहा है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री किरण देव ने संजय बाजार की गंदगी एवं साफ सफाई को लेकर नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को तत्काल साफ सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने संबंधी निर्देश दिया। विधायक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए निगम अमले ने तत्काल संजय बाजार में साफ सफाई करने की कार्रवाई सुनिश्चित किया। साफ सफाई होने के पश्चात संजय बाजार के व्यापारियों ने विधायक किरण देव के द्वारा उनकी समस्याओं पर तत्काल अमल करते हुए सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विधायक को सहृदय धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..