रेडी-टू-ईट समेत अन्य योजनाओं की विभागीय जांच कराने जगदलपुर विधायक ने कलेक्टर को दिए निर्देश

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लाक के टहकवाडा सेक्टर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित रेडी टू ईट समेत अन्य योजनाओं की जांच कराने जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने सुकमा कलेक्टर से कहा है। रविवार को छिंदगढ़ ब्लॉक के टहकवाड़ा सेक्टर की एक दर्जन से अधिक महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त अनियमितता की शिकायत करने विधायक कार्यालय पहुंची थीं।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुपरवाइजर के द्वारा रेडी टू ईट निर्माण करने वाले समूहों की महिलाओं को प्रताड़ित करने की शिकायत की। शिकायत में यह भी कहा कि गर्म भोजन के लिए समूह से पैसा मांगा जाता है और पैसा न देने पर नस्ती फेंक दी जाती है।

विधायक जैन ने समूह की महिलाओं से रेडी टू ईट में होने वाली अनियमितता का जिक्र करते कहा कि उनके प्रवास के दौरान भी कई आंगनबाड़ी केंद्रों में यह शिकायत नजर आई है। विधायक जैन ने महिलाओं से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना कुपोषण मुक्ति अभियान में सार्थक पहल व भागीदारी देने की बात कही। साथ ही विधायक ने सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार से मोबाइल पर चर्चा कर छिंदगढ़ ब्लॉक के इस सेक्टर में संचालित आईसीडीएस की रेडी टू ईट समेत अन्य योजनाओं की जांच कराने की बात कही।

बता दें कि विधायक से इस सेक्टर के कोडरीपाल, कनकापाल व सौतनार समूह की महिलाएं मिलने पहुंची थी। विधायक ने इनसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जानकारी भी ली और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में पूछा। गौरतलब है कि बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के टहकावाडा, कनकापाल, एलंगनार व अन्य कुछ पंचायतें सुकमा जिले में करीब छह माह पहले चली गई हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!