18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 2010 लोगों ने लगाया कोरोना टीका
जगदलपुर। कोरोना से बचाव के लिए आज बस्तर जिले के 85 टीकाकरण केन्द्रों में 2534 हितग्राहियों ने कोरोना का टीका लगाया। इनमें 2010 हितग्राही 18 से 44 वर्ष के हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में आज 181 फ्रंटलाईन वारियर्स, 241 अंत्योदय, 823 बीपीएल और 765 एपीएल हितग्राहियों ने कोरोना के टीके का पहला डोज लगाया। वहीं इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक के 356 हितग्राही और 60 वर्ष से अधिक के 81 हितग्राहियों ने भी टीका लगाया। इनमें 45 से 60 वर्ष तक के 187 हितग्राहियों ने पहला डोज और 169 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लगाया। 60 वर्ष से अधिक के 8 हितग्राहियों ने पहला डोज और 73 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लगाया। 10 स्वास्थ्यकर्मियों ने पहला और 7 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके का दूसरा तथा सुरक्षा एवं स्वच्छता से जुडे 63 कर्मियों ने पहला डोज और 7 हितग्राहियों ने टीके का दूसरा डोज लगाया।
बता दें कि कोरोना का टीका लगावाने युवक-युवतियों की सुबह 06 बजे से ही लम्बी-लम्बी कतारें शहर के टीकाकरण केंद्रोंं में लग रही हैं। जहां सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की कोशिश कुछ हद तक तो की जा रही है, किंतु ऐसी कम डिस्टेंंस की कतारें संक्रमण में वृद्धि का कारण भी बन सकती हैं। वहीं इन लंबी कतारों से टीकाकरण केंद्र द्वारा तय टोकन की सीमा समाप्त होने के बाद बाक़ियों को अगले दिन की उम्मीद लिये घर लौटना पड़ रहा है। बावजूद इसके प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से टीकाकरण की गति बढ़ाने की पुरज़ोर कोशिशें लगातार की जा रही हैं। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।
जगदलपुर शहर में 11 मई 2021 को 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण:
क)अन्त्योदय राशनकार्डधारी परिवार के सदस्य(पीला कार्ड) :
1) मंगल भवन, तिरंगा चौक
ख)BPL राशनकार्डधारी परिवार के सदस्य(लाल कार्ड) :
1) बस्तर चेंबर भवन
2) माहेश्वरी भवन
ग) FLW वर्ग के व्यक्ति:
1) विद्या ज्योति स्कुल
घ)APL वर्ग के व्यक्ति :
1) केंद्रीय विद्यालय
टीप: 1)APL वर्ग के लिये केवल 16% टीका का डोज आरक्षित शासन द्वारा किया गया है। अत: APL वाले केंद्र में FLW वर्ग के व्यक्ति को टीका नहीं लगेगा।
2) सभी केन्द्रों में टोकन उसी दिन सुबह 6 बजे से वितरण किया जायेगा। प्रति केंद्र अनुमानित 150 लोगों को एक दिन में टीका लगेगा।