धरमपुरा पीजी कॉलेज से आई भ्रष्टाचार की तस्वीरें, साइंस फैकल्टी की नई बिल्डिंग उपयोग से पहले ही टूटने लगी, आखिर किस आधार पर निरीक्षण अधिकारियों ने दी हरी झंडी – जनता कांग्रेस

Ro. No. :- 13171/10

मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि अभी निर्माण पूरा ही नहीं हुआ और जगह-जगह पड़ने लगी दरारें

जगदलपुर। संभाग के सबसे बड़े और पुराने पीजी कॉलेज परिसर में साइंस डिपार्टमेंट की बिल्डिंग के रेनोवेशन और बिल्डिंग को नया बनाने का काम चल रहा है। लॉकडाउन के बीच अभी यहां काफी निर्माण करवाया गया और साइंस डिपार्टमेंट की बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो गई, लेकिन बिल्डिंग का उपयोग छात्र कर पाते इससे पहले ही बिल्डिंग में जगह-जगह से दरारें पड़ने लगी हैं। ऐसे में यहां काम की गुणवत्ता पर सवाल है कि बिल्डिंग निर्माणाधीन अवधी में आखिर निरीक्षण अधिकारी किस आधार पर गुणवत्ता हीन कार्य को हरी झंडी देकर निर्माण शुरू और समाप्त करने का निर्णय लिए, इस फेक्टर पर भी जांच होनी चाहिए। कही ऐसे निर्माण भ्रष्टाचार का तो बली नहीं चढ़ रहा है।

नरेन्द्र भवानी, जोगी कांग्रेस जे पार्टी

उक्त खबर के आर्टिकल अनुसार इस मामले में पीडब्लूडी के ईई राजीव बत्रा का कहना है कि वे खुद मौके पर जाकर बिल्डिंग का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद यदि बिल्डिंग में कोई कमी पाई जायेगी तो संबंधितों पर कार्रवाई की जायेगी। तो क्या निर्माणधीन अवधी में बैगेर निरीक्षण किए यह बिल्डिंग बन गई और अगर बैगेर निरक्षण के यह बिल्डिंग बनी है तो ठेकेदार एवं निरीक्षण अधिकारी और सम्बंधित निर्माणधीन बिल्डिंग के इंजिनियर पर भी जांच होना चाहिए। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी यह मामले को लेकर जिलाधिकारी बस्तर को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्षता से जांच करवाने का आवेदन करेगी और साथ ही अन्य सभी निर्माणों की भी बारीकी से जांच करवाएगी लेकिन परिसर में विद्यार्थियों की उपयोग हेतु बने भवन में भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!