जनजागरण अभियान में लगातार 15वें दिन भी डटे कांग्रेस कार्यकर्ता, बढ़ती महंगाई के विरोध में वार्ड-टू-वार्ड कर रहे कैंपेन

रसोई गैस, खाद्य सामग्री सहित पेट्रोलियम पदार्थों की कमरतोड़ महंगाई का असर हर क्षेत्र में, केंद्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं, सरकार आत्ममुग्ध होकर काम कर रही, जनता महंगाई की मार झेल रही – राजीव शर्मा

जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश नाग, राजेश चौधरी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केंद्र सरकार की गलत नीतियों व विफलताओं सहित कांग्रेस की भूपेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज दक्षिण ब्लॉक के मोतीलाल नेहरू, उत्तर ब्लॉक के बालाजी, प्रतापदेव सहित सदर वार्ड में जनजागरण पदयात्रा कर सदस्यता अभियान निरन्तर 15वें दिन भी जारी है।

कांग्रेस कमेटी की शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हुँकार भरी और भाजपा सरकार की विफलताओं और मंहगाई की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को राज्य सरकार की उपलब्धि एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। राजीव शर्मा ने बताया कि रसोई गैस, खाद्य सामग्री सहित पेट्रोलियम पदार्थों की कमरतोड़ महंगाई का असर हर क्षेत्र में, केंद्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं, सरकार आत्ममुग्ध होकर काम कर रही, जिसका खामियाजा जनता जनता को भुगतना पड़ रहा है।

जनजागरण अभियान में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ, विभाग के पदाधिकारी, नगर निगम के निर्वाचित, मनोनीत जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कार्यकताओं ने कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्र व्यापी इस अभियान में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!