छत्तीसगढ़
जिले में नक्सल उत्पात जारी, यात्री बस को किया आग के हवाले


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र उसूर ब्लॉक से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। जहाँ माओवादियों द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व उत्पात मचाते हुए एक यात्री बस में आगजनी की है। जानकारी के अनुसार कुछ हथियारबंद माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया व जिस यात्री बस में आगजनी की है वह कुशवाह ट्रैवल्स की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशवाह ट्रेवहल्स की बस बीजापुर से उसूर जा रही थी। इस दौरान आवापल्ली व उसूर के बीच उसूर से 3 कि.मी. पहले नक्सलियों ने बस को रोका और यात्रियों को बस से उतारकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया। घटना में बस में सवार यात्री, बस चालक, परिचालक सुरक्षित हैं। यह पूरी घटना उसूर थानाक्षेत्र की है। जहां घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके के लिए रवाना कर दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने घटना की जानकारी दी।