भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ, स्थानीय लोगों में हर्ष


Ro. No.: 13171/10
सरकार जनता की सुविधाओं के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है – विधायक किरण देव
जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के आड़ावाल पंचायत में दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
पहली परियोजना के तहत 1.250 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसकी लागत 74.15 लाख रुपये है, पुलिस आवासीय भवन क्षेत्र में निर्मित की जाएगी। वहीं, दूसरी परियोजना के तहत 400 मीटर लंबी सीसी सड़क, जिसकी लागत 11.25 लाख रुपये है, कुसुमपाल क्षेत्र में बनाई जाएगी।
विधायक ने खुद ट्रैक्टर चलाकर किया कार्य का शुभारंभ
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान श्री किरण देव ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की, जिससे स्थानीय जनता में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अनूठे अंदाज को देखकर स्थानीय नागरिकों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया और कहा कि यह दिखाता है कि विधायक जनता से सीधे जुड़कर विकास कार्यों में व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक किरण देव ने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्रवासियों के आवागमन को सुगम बनाएंगे और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सुविधाओं के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और क्षेत्र में विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में और भी सड़क एवं आधारभूत संरचनाओं से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
वहीं इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सड़कें उनके आवागमन को सुगम बनाएंगी और विकास को गति देंगी।