विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

सीजीटाइम्स। 25 जनवरी 2019
रायपुर। विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य में हुये शांति पूर्ण मतदान के लिये छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के आयुक्त सुब्रत साहू, भाप्रसे एवं जिला बीजापुर पुुलिस अधीक्ष मोहित गर्ग, भापुसे को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई। आज मतदाता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के द्वारा पुलिस अधीक्षक बीजापुर मोहित गर्ग, भापुसे को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
15 अगस्त 2019 को महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा छ0ग0 पुलिस विभाग के अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक- 14, विशिष्ट सेवा पदक- 01 एवं सराहनीय सेवा पदक-10 से विभुषित किये जाने की घोषणा की गई है । जिसमें जिला बीजापुर से निम्नलिखित अधिकारियों का नाम शामिल है :-
पुलिस वीरता पदक :-
1. मोहित गर्ग, भापुसे, पुलिस अधीक्षक बीजापुर
२. हनीफ खान, सहायक उप निरीक्षक, बीजापुर
सराहनीय सेवा पदक :-
शबलराम बघेल, सहायक उप निरीक्षक बीजापुर
पुलिस महानिदेशक, डी0एम0अवस्थी, भापुसे द्वारा सभी अधिकारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है।