महारानी जिला अस्पताल में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ की सुविधा का प्रारंभ  

Ro. No. :- 13220/18

जगदलपुर। बस्तर जिलेवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ करते हुए, महारानी जिला चिकित्सालय जगदलपुर में नाक, कान एवं गला (ENT) रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध है। यह सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसामान्य की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन बस्तर के पहल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना 14 मई से की गई है।

जिले के नागरिकों को सामान्य से लेकर जटिल नाक, कान एवं गला (ENT) रोग संबंधी समस्याओं के लिए दूरस्थ के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ईएनटी विशेषज्ञ सप्ताह के प्रत्येक दिन ओपीडी समय में महारानी जिला चिकित्सालय जगदलपुर में मरीजों की जांच व उपचार कर रहे है।

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा जिला स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी तथा समय पर उपचार मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी डॉ नवनीत सिंह द्वारा 14 मई 2025 को उपस्थिति महारानी जिला चिकित्सालय जगदलपुर में देते हुए एक सप्ताह में 121 नांक, कान एवं गला (ENT) मरीजों का उपचार कर लाभान्वित किया है तथा चिकित्सालय में बाह्य रोगी विभाग के साथ सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!