पामेड़ में बदलेगा विकास का नक्शा : बीजापुर जिले के अंतिम छोर पर बैंक, कन्या आश्रम और पुनर्वास केन्द्र का पूर्वमंत्री महेश गागड़ा ने किया शुभारंभ

Ro. No. :- 13220/18

ग्राम पामेड़ में सुशासन तिहार 2025 के तहत जन चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

बीजापुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पामेड़ में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित जन चौपाल में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा, पुनर्वास केन्द्र एवं माध्यमिक कन्या आश्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

सुशासन तिहार 2025 छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल है, जिसके माध्यम से राज्य के सुदूरवर्ती गांवों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चौपाल लगाई जा रही है। इसी क्रम में पामेड़ में आयोजित चौपाल में दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं पूर्व मंत्री एवं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिन्हें संबंधित विभागों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए।

बैंक शाखा खुलने पर ग्रामीणों ने जताया आभार

पामेड़ जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैंक शाखा खुलना एक ऐतिहासिक पहल है। ग्रामीणों ने कहा कि स्वतंत्रता के 77 वर्षों बाद उन्हें यह सुविधा मिली है। पहले उन्हें पैसों के लेन-देन के लिए 80 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा गांव में ही उपलब्ध है। जिसके लिये ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, जनपद अध्यक्ष उसूर पूर्णिमा तेलम, जिला पंचायत सदस्य शंकरैया माडवी, सरपंच सावित्री चेरपा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और पत्रकारगण उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!