कोविड अस्पताल के डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने कलेक्टर बंसल ने दिए निर्देश

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल ने महारानी अस्पताल जगदलपुर के कोविड अस्पताल में सेवा दे रहे डाॅक्टरों एवं पूरे स्टाॅप को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे हमारे डाक्टर एवं अन्य सभी चिकित्साकर्मी कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में प्रथम पंक्ति के योद्धा हैं, इसलिए इनका विशेष ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। श्री बंसल आज 15 जून को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के स्थिति में संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट घोषित करने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़ने पर उसके नियंत्रण हेतु जरूरी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित कर ली जाए। श्री बंसल ने कन्टेमेंट जोन में सेंपलिंग के कार्य के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को कन्टेमेंट जोन के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने इस कार्य में अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा की सामान्य जन जीवन कम से कम प्रभावित हो तथा कोरोना के प्रभावी नियंत्रण भी सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने रेड जोन से आने वाले लोगों को फैसलिटी एवं पैड क्वारेंटाईन में रखने तथा विदेश से आने वाले लोगों को भी 14 दिन तक क्वारेंटाईन में रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में नियमों का अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री बसंल ने मुख्य महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को प्रशासन को बिना जानकारी दिए अपने कारखानों में मजदूर रखने वाले कारखाना प्रबंधन के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!