मर्च्यूरी में रखी लाश को चूहे नोचने के मामले में कलेक्टर की कार्रवाई, वार्ड बॉय निलंबित, पूर्वमंत्री गागड़ा ने घटना की निंदा करते हुए की थी कार्रवाई की मांग
October 4, 2023बीजापुर। जिला अस्पताल के शवगृह के फ्रीज़र में रखे शव को चूहे नोचने के मामले में बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कार्यवाही की है। कलेक्टर काटारा ने वार्ड बॉय सोमलु कुडियम को प्रथम दृष्टया दोषी मानते निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि…