पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने महापौर, निगम अध्यक्ष व आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, गर्मायी निगम की राजनीति


जगदलपुर। भाजपा पार्षद दल ने मंगलवार को मोतीलाल नेहरू वार्ड में लागू नर्सिंग होम के सामने रिक्त भूमि पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाने महापौर, निगम अध्यक्षा व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और सदन में सर्वसम्मति से पारित निर्णय का सम्मान करते हुए उसे पूर्ण करने कहा।

निगम में विपक्षी भाजपा के समस्त पार्षद एक साथ निगम कार्यालय पहुंचे थे। जिससे निगम का राजनीतिक माहौल भी गर्माया हुआ था। भाजपा पार्षद दल ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि 30 सितंबर 2015 की सामान्य सभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा उक्त स्थान में लगाए जाने का प्रस्ताव सत्ता पक्ष व विपक्षी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से सदन में पारित हुआ था। सदन के निर्णय को कार्य रूप देते हुए वहां प्रतिमा स्थापित की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि वर्तमान में निगम द्वारा उपरोक्त भूमि पर पौनी पसारी योजना के तहत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए अन्यत्र स्थल का चयन किया जाए ताकि शासन की पौनी पसरी योजना का लाभ भी क्षेत्रवासियों को मिल सके। भाजपा पार्षदों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा उक्त स्थल में शीघ्र लगाने मांग की।

भाजपा पार्षद बनवायेंगे प्रतिमा

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने ज्ञापन सौंपने के दौरान का कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा भाजपा पार्षद बनवाएंगे। प्रतिमा निर्माण का खर्च भाजपा पार्षद दल वहन करेगा।

सदन के निर्णय का हो सम्मान

भाजपा पार्षदों ने निगम अध्यक्ष कविता साहू को ज्ञापन सौंपकर सदन के निर्णय को कार्य रूप में परिणित कराने की अपेक्षा की। वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे ने कहा कि सदन का निर्णय सर्वोच्च होता है, जिसका सम्मान हर स्थिति में होना चाहिये।

समस्याओं पर निगम आयुक्त से लंबी चर्चा

भाजपा पार्षद दल ने बारिश में जलभराव की समस्या व सफाई के संबंध में निगमायुक्त प्रेम कुमार पटेल से लंबी चर्चा की। पार्षद नरसिंहराव ने दलपत सागर से लगे वार्डों में बेहतर जल निकासी की बात कही। पार्षद आलोक अवस्थी ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने प्रत्येक वार्ड में एक अतिरिक्त सफाई कर्मी देने कहा। जिसके लिए नियमानुसार त्रैमासिक कर्मियों को रखने सुझाव दिया।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा पार्षदों में राजपाल कसेर, निर्मल पाणिग्रही, दिगंबर राव, भारती श्रीवास्तव, त्रिवेणी रंधारी, सविता गुप्ता, रीना घोष, नीलम यादव, सुरेश गुप्ता, अशोक यादव, राणा घोष शामिल थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने महापौर, निगम अध्यक्ष व आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, गर्मायी निगम की राजनीति

  1. 460200 181173Wow, incredible blog format! How lengthy have you been blogging for? you make running a weblog glance easy. The full glance of your internet site is great, as smartly the content material! 746493

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!