62 लाख रु. की लागत से जगमगाया भैरमगढ़ का हाईस्कूल ग्राउंड, अब होंगे डे-नाइट मैच

विधायक विक्रम मंडावी ने नगरवसियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर जलाया फ़्लडलाइट

बीजापुर। भैरमगढ़ नगरवासियों की लंबे समय की माँग थी की भैरमगढ़ के हाई स्कूल मैदान में रात्रिकालीन मैचों के लिये फ़्लडलाइट लगे नगरवसियों की माँग के अनुरूप बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विशेष पहल से हाई स्कूल मैदान में 62 लाख रुपये की लागत से फ़्लडलाइट लगाने का कार्य पूर्ण होने के बाद 8 मार्च शनिवार शाम पूजा अर्चना कर विधायक विक्रम मंडावी ने फ़्लडलाइट का शुभारंभ किया अब इस मैदान में भैरमगढ़ के खेल प्रेमी डे-नाइट प्रतियोगिताओं का आनद ले सकेंगे।

विधायक विक्रम मंडावी ने फ़्लडलाइट का शुभारंभ करते हुए कहा कि बीजापुर जिले के युवाओं ने खेल के क्षेत्र में बीजापुर जिले को देश में नई पहचान दिलाई है खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं को इस मैदान में बेहतर तैयारी करने का अवसर मिलेगा, आने वाले दिनों में इस हाईस्कूल खेल मैदान भैरमगढ़ को सर्वसुविधा युक्त बनाने की दिशा में हम सब मिलकर कार्य करेंगे। फ़्लडलाइट के शुभारंभ होने के बाद नगरवासियों ने रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का आनद भी लिया विधायक विक्रम मंडावी ने भी मैच खेला। इस दौरान नगरपंचायत अध्यक्ष सुखमती माँझी, जनपद पंचायत अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, कांग्रेस जिला महामंत्री सुखदेव नाग, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, स्कूल प्राचार्य प्रहलाद जैन, प्रवक्ता मोहित चौहान, अभिषेक ठाकुर, राजेश गुप्ता, बीडीएससी के अध्यक्ष हितेश कपूर सहित क्लब के सभी सदस्य एवं भैरमगढ़ नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!