विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ‘विक्रम मंडावी’ ने किया बीजापुर जिला गीत “हल्बी एवं गोण्डी” का विमोचन

बीजापुर। विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बीजापुर जिला गीत हल्बी एवं गोण्डी का विमोचन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। बीजापुर जिले के सभ्यता एवं संस्कृति एवं पर्यटन को गीत के माध्यम से दर्शाया गया है। इस विमोचन के अवसर पर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने गीत की तारीफ करते हुए गीतकार दादा जोकाल, संगीतकार श्री सूरजभान सिंह एवं गायक श्री योगेश जुमड़े एवं टीम का उत्साहवर्धन किया और कहा दादा जोकाल किसी नाम का मोहताज नहीं है जिले का गौरव है आपकी मेहनत रंग लायेगी। शासन-प्रशासन के योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय बोली की आवश्यकता होती है।

इस दौरान कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने टीम की सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार एक सशक्त माध्यम स्थानीय बोली है। विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उन योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उसकी भाषा में मिलने से जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन होने में सरलता आती है। आपके अथक प्रयास सराहनीय है। जिला प्रशासन आपको अवसर देगी जिससे शासन की योजनाएं जन-जन तक पहुंच सकेंगे। बीजापुर जिले की संस्कृति में विभिन्न स्थानीय बोलियां गोण्डी, हल्बी, तेलगु, भतरा सहित अन्य बोलियां बोली जाती है। सुपोषण, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, हाट-बाजार क्लीनिक, गोधन न्याय योजना जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है। जिनको हमने स्थानीय बोली में प्रचार-प्रसार किया है। जिसका परिणाम भी सार्थक रहा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!