बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 588 पेटी शराब समेत अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, जप्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रू.

अवैध शराब उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में किया जा रहा था परिवहन

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने आज बड़ी कार्रवाई की है, जहां 588 पेटी शराब परिवहन करते उड़ीसा के तस्कर को नगरनार पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में जिला बस्तर में अपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण हेतु निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी अवैध शराब का उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस पुलिस आशीष अरोरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा धनपुंजी में संदिग्ध वाहन की पहचान कर घेराबंदी कर रोका गया। जिसमें 01 व्यक्ति सवार था, जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम लालजीत कुमार, निवासी गया बिहार का होना बताया गया। जिसके वाहन की तलाशी लेने पर 495 पेटी क्वार्टर रीच एंड रेयर, 40 पेटी इम्पीरियल ब्लू बम्फर, 05 पेटी किंग गोल्ड बम्फर, 03 पेटी सोलन क्वार्टर, 05 पेटी सोलन बम्फर, 01 पेटी सोलन अद्धि, 39 पेटी किंग गोल्ड क्वार्टर शराब कुल 588 पेटी, 4500 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 50,00,000 रूपये का बरामद किया गया। कार्यवाही के दौरान अपने पास शराब रखकर परिवहन करने हेतु उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपी लालजीत कुमार के विरूद्ध थाना नगरनार में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। जप्त शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये आंकी गयी है। उक्त शराब आरोपी के कब्जे से जप्त कर गिरफ्तारी की गयी है। जिन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। इस बड़ी कार्रवाई में निरीक्षक शिवशंकर गेंदले, सउनि. बलबीर सिंह, मीना यादव, आरक्षक अनंत राम बघेल, दुलारू आदिल, दुखसिंह नरेटी, सहा.आर. जोगेस्वर कश्यप, वीरेंद्र ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!