प्रभारी मंत्री ‘कवासी लखमा’ ने पेश की मिसाल, 04 वर्षीय बीमार बच्चे की जान बचाने की ये सराहनीय पहल..

जगदलपुर। शहर में चल रहे डेंगू, स्वाइन फ्लू व वैश्विक महामारी कोरोना और मंकी पॉक्स जैसी घातक बीमारियों की आशंका रूपी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कुछ ऐसे संवेदनशील लोग भी हमारे बीच हैं, जिनसे आम लोगों का मनोबल हमेशा से बना रहता है। एक ऐसा ही उदाहरण साबित हुए हैं बस्तर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंटा विधानसभा के विधायक और केबिनेट मंत्री ‘कवासी लखमा’ जो सिर्फ विधानसभा में बस्तर का प्रतिनिधित्व ही नहीं करते बल्कि बस्तर के हर एक पीड़ित की सेवा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

जानें क्या है पूरा मामला…

बीते दिनों बस्तर ब्लॉक का एक 04 वर्षीय बच्चा समीर कश्यप सर्दी, खांसी और बुखार से पीडित हुआ। इस दौरान गले में खाते वक्त तकलीफ और सांस लेने में भी दिक्कत के बीच समीर को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जांच में पाया गया कि समीर में संभावित तौर पर डिप्थेरिया के लक्षण पाये गये हैं। जिसके बाद 04 वर्ष के समीर कश्यप को डिप्थेरिया एन्टीटॉक्सीन (𝙰𝙳𝚂) लगाना आवश्यक हो गया। स्थानीय स्तर पर काफी मशक्कत के बाद भी यह दवा नहीं मिल पाने पर समीर की मुश्किलें बढ़ गयीं थीं। इस बीच इस पूरे मामले की जानकारी प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को मिली। जिसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने समीर को फौरी राहत दिलाने दिल्ली से उक्त दवाईयां रायपुर मंगवाई और जगदलपुर पहुंचकर खुद ही इन दवाईयों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंपी। इस दौरान डॉ. सी. मैत्री और डीपीएम अखिलेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभारी मंत्री लखमा का आभार भी व्यक्त किया।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!