ग्रामीणों की समस्या सुनने विधायक पहुँची गुटोली, हर गांव में बुनियादी सुविधा पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी – देवती कर्मा

दंतेवाड़ा। विधायक देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा आज ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुटोली पहुँचे। विधायक देवती व सुलोचना का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। विधायक के समक्ष अपनी समस्या बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी, रोड़, नलकूप व प्रधानमंत्री आवास की परेशानी प्रमुख है। समस्याओं को सुनने के बाद विधायक देवती कर्मा ने जल्द ही सभी निराकरण का भरोसा दिलाया। विधायक देवती लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हो रही है।

विधायक ने कहा कि गांव में बुनियादी सुविधा पहुँचाना हमारी पहली प्रथमिकता है। ग्रामीण अब जागरूक होकर हर समस्या बता रहे हैं ये अच्छा संकेत है, जिससे गांव का विकास तेजी से होगा। विधायक ने आगे कहा कि जिले में चल रहे सभी सरकारी योजनाओं को गांव तक पहुचाने की जिम्मेदारी हमारी है। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप हर गांव में पहुँच सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाना है। स्वरोजगार योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही है। सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जवाहर सुराना, ब्लाक अध्यक्ष गीदम कमलोचन सेठिया, रामनाथ राठोर, लखमू नेताम, मनीराम कश्यप, सन्दीप राठोर, पीलूराम, अर्जुन समेत अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!