पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ बस्तरवासियों के लिए सौगात – विधायक किरण देव

किरण देव ने बस्तरवासियों को दी बधाई, कहा – भाजपा सरकार बस्तर विकास के लिये संकल्पित

जगदलपुर। शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में 25 जनवरी गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या में नयें पासपोर्ट कार्यालय खुलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने समस्त बस्तर अंचल वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि बस्तर वासियों के लिए काफी ही हर्ष का विषय है कि हमारी बरसों पुरानी मांग रही पासपोर्ट कार्यालय का 25 जनवरी को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के द्वारा विधिवत लोकार्पण किया गया । जिसके लिए श्री किरण देव ने मुख्यमंत्री श्री साय का हृदय से आभार व्यक्त किया। बस्तर अंचल के नागरिकों के द्वारा बरसों से पासपोर्ट कार्यालय की मांग रखा गया था ,पासपोर्ट कार्यालय के बनने से हमारे लोग द्वारा रायपुर जाकर पासपोर्ट बनाने की समस्या से निजात मिलेगा । बस्तरबासियों के द्वारा लंबी दूरी तय कर पासपोर्ट बनाने का कार्य किया जाता रहा है जिससे हमारे लोगों को काफी असुविधा हो रही थी ,जिसे निजात दिलाते हुए हमारी सरकार ने संभाग मुख्यालय जगदलपुर में नए पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण कर हमारी बरसों पूरानी मांग को पूरा कर सौगात दी हैं । प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के हितार्थ और छत्तीसगढ़ के निरंतर विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है । साथ ही साथ बस्तर के बेहतर विकास एवं आम जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए सदैव तत्पर है और हमेशा रहेगी ।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!