ग्राम सभाओं का आयोजन 27 और 28 जून को, वनअधिकार समितियों का गठन सहित विकास कार्यों के प्रस्ताव होंगे पारित

सीजीटाइम्स। 18 जून 2019

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने आज कलेक्टर कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 27 और 28 जून को ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में वनअधिकार समितियों का गठन किया जाएगा। वनअधिकार समिति में अधिकतम 15 सदस्य होंगे, जिसमें दो तिहाई अनुसूचित जनजाति के, दो-दो सदस्य अन्य परम्परागत निवासियों तथा महिला सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

कलेक्टर ने ग्राम सभा आयोजन के लिए प्रत्येक गांव के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तरीय समिति बनाने के भी निर्देश दिए। ग्राम सभा में राज्य शासन की योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के विकास के संबंध में ग्राम वासियों से विचार विमर्श होगा। इसके अलवा नरवा में अक्टूबर नवम्बर में पानी रोकने का काम होगा उसके लिए अभी से तैयारी करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार नालों में भू-जल संवर्द्धन और खेती किसानी, निस्तारी आदि के लिए पानी रोकने का लक्ष्य है। ग्राम सभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानों से बैंक खाता नम्बर सहित अन्य वांछित जानकारी एकत्र कर आॅनलाइन दर्ज किया जाएगा, ताकि किसानों को सम्मान निधि की राशि मिल सके।

कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत् प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण शीघ्र करने को कहा हैं। उन्होंने नदी किनारे वृक्षारोपण की भी जानकारी दी। कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय भवनों में 15 दिन भीतर रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलवा सभी शासकीय कार्यालयों में रेम्प और शौचालय बनवाने कहा है। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने अधिकारियों से कहा कि वे रेन वाटर हार्वेस्टिंग और रेम्प निर्माण कार्य का स्वंय अवलोकन करेंगे और जिन कार्यालयों में नहीं पााया जाएगा वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशानात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने उज्ज्वला योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना, बिजली व्यवस्था, सड़क निर्माण, आश्रम शालाओं में आवश्यक मरम्मत कार्य और सामाग्री की पूर्ति, माॅडल आंगनबाड़ी निर्माण और विश्व योगा दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित सभी विभागों के वरिष्ठअधिकारी मौजूद थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!