राइस मिल में अवैध रूप से रखे 7 हजार बोरा धान जप्त, राइस मिल को किया गया सील, अब तक 8688 बोरा धान जप्त

जगदलपुर। धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के कलेक्टर डॉ अय्याज तम्बोली के निर्देश पर आज जिले के मारकेल में बड़ी कार्यवाही की गई। बाबा राइस मिल में बिना कागजात के अवैध रूप से रखा हुआ 7 हजार बोरा धान जप्त कर लिया गया। आज दोपहर डिप्टी कलेक्टर माधुरी सोम के साथ राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मारकेल स्थित बाबा राइस मिल में दबिश दी। अधिकारियों ने बताया कि यह राइस मिल फरसगांव निवासी मोहम्मद अमीन मेमन का है। यहां जांच के दौरान 7 हजार बोरा धान ऐसा पाया गया, जिसकी खरीदी के कोई कागजात नहीं हैं। इस मिल को अब सील कर दिया गया है। कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी दिव्यारानी कार्यान्त, खाद्य निरीक्षक सुश्री पायल वर्मा, नायब तहसीलदार श्री जीवेश सोरी और गौतम गोरे, मंडी उप निरीक्षक श्री बीएस बघेल मौजूद थे।

खाद्य अधिकारी श्री के. एस. नाग ने बताया कि राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त टीम द्वारा धान की अवैध परिवहन और भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 19 और 20 नवम्बर को एक हजार 688 बोरा धान जप्त किया जा चुका है। गुरूवार 20 नवम्बर को राइस मिल में की गई छापे की कार्रवाई के बाद 19 से 21 नवम्बर तक 8 हजार 688 बोरा धान जप्त किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दूसरे राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में बाहर के धान के अवैध आवक को रोकने के लिए चार जांच चैकियां बनायी गई है। प्रत्येक जांच चैकी में दस-दस कर्मचारियों की तैनात कर चैबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “राइस मिल में अवैध रूप से रखे 7 हजार बोरा धान जप्त, राइस मिल को किया गया सील, अब तक 8688 बोरा धान जप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!