जिला पंचायत सदस्य ‘मालती नंदलाल मुडामी’ की पहल से ग्रामीणों को मिली राहत, एक माह से बंद बिजली व्यवस्था बहाल


दंतेवाड़ा। कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टिकनपाल मंझार पारा में विगत 1 माह से अधिक समय से आंधी-तूफान के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसकी वजह से टिकनपाल मंजारपारा में बिजली गुल थी। जिससे उक्त पारा के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही बिजली गुल होने से लोगों को अंधेरे में जान-माल का नुकसान होने जैसी कई संभावने भी परेशान कर रही थी।

जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य “मालती नंदलाल मुड़ामी” को इसकी जानकारी दी। तत्काल जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा से मुलाकात कर आवेदन देकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। तत्पश्चात बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगा बिजली व्यवस्था बहाल की गई। जिसके बाद से अब ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य और जिला कलेक्टर को समस्या निराकरण के लिये साधुवाद दिया।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

2 thoughts on “जिला पंचायत सदस्य ‘मालती नंदलाल मुडामी’ की पहल से ग्रामीणों को मिली राहत, एक माह से बंद बिजली व्यवस्था बहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!