बस्तर संभाग के पंजीकृत किसानों को मिला प्रथम किस्त में 107 करोड़ 41 लाख 83 हजार रूपए, राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत बस्तर जिले में 24 हजार 724 किसान हुए लाभांवित

जगदलपुर। राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णयों में से किसानों का कर्ज माफी, खेती-किसानी के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से पंजीकृत कृषको को बिना ब्याज के खाद, बीज एवं नकद राशि के रूप में ऋण की उपलब्धता, 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल में खरीफ धान की खरीदी की और अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को अंतर की राशि प्राप्ति से प्रदेश के सभी किसान खुश हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को अंतर की राशि चार किस्त में दी जाएगी, जिसमें पहली किस्त का भुगतान किसानों के खातों में किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत बस्तर संभाग के सातों जिलों में सहकारी समिति में पंजीकृत एक लाख 43 हजार 915 किसानों में से योजना अंतर्गत प्रथम किस्त के रूप एक लाख 39 हजार 686 किसानों को 107 करोड़ 41 लाख 83 हजार का भुगतान किया गया। सहकारी समिति में सर्वाधिक किसान कांकेर जिले से 64381, बस्तर से 24724, कोण्डागांव से 26186, बीजापुर से 9850, दंतेवाड़ा जिला से 3249, नारायणपुर से 3363 और सुकमा से 7933 किसानों को प्रथम किस्त की राशि अंतरित किया गया है।

इस योजना का लाभ संभाग के किसानों को मिलने से नए खरीफ वर्ष में किसानों के मध्य फिर से धान की फसल लेने का हौसला बढ़ा। अंतर की राशि से मिले राशि का उपयोग खाद, बीज खरीदने या खेतो की जुताई आधुनिक तकनीकों से करवाने की बात कह रहे हैं। बस्तर जिले में 24 हजार 724 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत प्रथम किस्त की राशि के रूप में 21 करोड़ 03 लाख 93 हजार रूपए किसानों के बैंक खातों में भुगतान किया जा चुका है।

बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम बारदा के कृषक श्री दशमत कुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे सहकारी समिति में पंजीकृत किसान हैं, उन्होंने पिछले खरीफ सीजन में 169 क्विंटल धान का बिक्री सहकारी समिति में किया था। राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत उन्हें प्रथम किस्त में 23 हजार 375 रूपये की राशि उनके खाते में जमा हुई है, जिसे वे आगामी खरीफ सीजन के कृषि कार्य में लगायेंगे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “बस्तर संभाग के पंजीकृत किसानों को मिला प्रथम किस्त में 107 करोड़ 41 लाख 83 हजार रूपए, राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत बस्तर जिले में 24 हजार 724 किसान हुए लाभांवित

  1. Have you ever thought about adding a little bit more than just
    your articles? I mean, what you say is fundamental and everything.
    However think about if you added some great pictures or video clips to give your posts more,
    “pop”! Your content is excellent but with images and clips, this website could certainly be
    one of the very best in its niche. Very good blog!

  2. Great goods from you, man. I’ve understand your
    stuff previous to and you’re just extremely excellent. I
    really like what you have acquired here,
    certainly like what you’re saying and the way in which you
    say it. You make it entertaining and you still take care of to
    keep it sensible. I can not wait to read much more from you.
    This is really a wonderful website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!