दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने ली जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक, सांसद, विधायक एवं जन प्रतिनिधि रहे उपस्थित

न्यास की राशि का जनहित के कार्यों में समुचित उपयोग करने के निर्देश

कोविड-19 से बचाव कार्य के लिए मंत्री ने प्रशंसा पत्र जिला प्रशासन के अधिकारी को दिए

जगदलपुर। राजस्व, पुनर्वास मंत्री एवं सुकमा दंतेवाड़ा तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने 17 जून को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में सुकमा ,बीजापुर एवं दंतेवाड़ा जिले की जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक जिला कार्यालय जगदलपुर के प्रेरणा सभा कक्ष में ली। बैठक मे बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवकी कर्मा, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, बीजापुर विधायक श्री विक्रम मंडावी, सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी सहित कलेक्टर सुकमा श्री चंदन कुमार, दंतेवाडा कलेक्टर श्री दीपक सोनी, बीजापुर कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल एवं संबंधित जिले के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में मंत्री श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को जिला खनिज संस्थान न्यास की राशि का जनहित के कार्यों में समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पिछली बैठक के अनुमोदित कार्यो के अलावा मौजूदा वर्ष के स्वीकृत कायों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तायुक्त से पूरा कराने को कहा। श्री अग्रवाल ने बारिश के कारण रुके निर्माण कार्यो को बारिश के बाद तत्काल प्रारंभ करवा कर पूर्ण करवाने को कहा।

बैठक में तीनों कलेक्टरों ने डीएमएफ मद से जिले में आदर्श छात्रावास निर्माण के अलावा आश्रम छात्रावासों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति, सुपोषण अभियान, स्वास्थ्य सुविधाओं के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अन्य स्टाप की नियुक्ति, कोविड अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्टाप की नियुक्ति किए जाने की जानकारी दी।

स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने जिला बस्तर द्वारा कोविड-19 के बचाव एवं नियंत्रण के लिए किये गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!