छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा नए सिरे से जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति

रायपुर। राज्य शासन द्वारा नए सिरे से जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार प्रभारी सचिवों को माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सचिव हर जिले के भ्रमण के संबंध में संक्षिप्त ब्यौरा प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले को जिला धमतरी, प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ को जिला सरगुजा तथा बलरामपुर और प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को महासमुन्द तथा गरियाबंद जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। सचिव डॉ. एम. गीता को जिला बेमेतरा तथा कबीरधाम, श्रीमती निहारिका बारिक को जिला बिलासपुर, श्री सोनमणि बोरा को जिला बस्तर, श्री डी.डी. सिंह को जिला दंतेवाड़ा, श्री टी.सी. महावर को जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, सुश्री रीता शांडिल्य को जिला मुंगेली, श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल को जिला दुर्ग, श्री अविनाश चंपावत को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा तथा रायपुर, श्री निरंजन दास को जिला जांजगीर-चांपा, श्री प्रसन्ना आर. को जिला राजनांदगांव, श्री उमेश अग्रवाल को जिला बालोद, श्री अंबलगन पी. को जिला कोरबा, श्रीमती अलरमेलमंगई डी. को जिला रायगढ़, श्री धनंजय देवांगन को जिला कांकेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार संचालक श्री पी. दयानंद को जिला सूरजपुर, श्री नीरज बंसोड को जिला सुकमा, संयुक्त सचिव श्री नरेन्द्र दुग्गा को जिला कोरिया, सुश्री प्रियंका शुक्ला को जिला नारायणपुर तथा कोण्डागांव, आयुक्त डॉ.अय्याज फकीर तंबोली को जिला बीजापुर और संयुक्त सचिव श्री भोस्कर विलास संदीपान को जिला जशपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया हैै।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा नए सिरे से जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति

  1. 298239 926343Following study quite a few the websites along with your website now, and that i genuinely appreciate your method of blogging. I bookmarked it to my bookmark internet site list and are checking back soon. Pls have a look at my internet page likewise and let me know in case you agree. 746513

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!