नेत्र, बीपी व शुगर परीक्षण कर यातायात पुलिस जगदलपुर ने चालक-परिचालकों को दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

जगदलपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का चतुर्थ दिवस सम्पन्न हुआ। जिसके तहत् निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु शहर के आमागुड़ा चौक में स्टॉल लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग में चलने वाले बस, ट्रक व अन्य चालक-परिचालक का नेत्र परीक्षण-112, बीपी परीक्षण-18, शुगर परीक्षण-04 वाहन के कुल- 140 चालक/ परिचालक का जिला अस्पताल के डॉक्टर दयानंद पटेल एवं दिव्या पाण्डे नेत्र सहायक अधिकारी, यशोधरा कश्यप, सुन्दर लाल मरकाम की संयुक्त टीम द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरान्त सभी मरीजों को जिला अस्पताल जगदलपुर आकर दवाई लेने एवं चश्मा लगवाने समझाईश दी गयी।

उसके प्रश्चात् आम जनता को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा रथ रवाना किया जो शहर के सभी वार्डों एवं आसना जाकर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पाम्पलेट बांटे गये एवं ऑटो में स्टीगर चिपकाया गया। साथ ही लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया। जिसमें यातायात शाखा में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया। प्रतिदिन की भांति कोतवाली चौक में लगे स्टॉल में आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए आज दिनांक को कुल 51 लोगों को निःशुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्राओं के लिए यातायात पुलिस द्वारा निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। निबंध का विषयवस्तु है- सड़क सुरक्षा संबंधी (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं पेंटिंग का विषयवस्तु है- यातायात, पर्यावरण, बेटी बचाओं, जल ही जीवन है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राएँ अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, स्कूल का नाम कक्षा सहित दिनांक 28.01.2021 के शाम 05:00 बजे तक यातायात शाखा जगदलपुर में जमा करा सकते हैं।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!