15 साल बाद खुले स्कूल में विधायक विक्रम मंडावी ने बच्चों संग मनाया बाल दिवस, बच्चों के साथ खेलने के बाद किया भोजन, चाचा नेहरू को याद करते हुए कहा “बच्चे देश के भविष्य हैं”

बीजापुर। आधुनिक भारत के निर्माता भारत के प्रथम प्रधान मंत्री भारत रत्न स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने पंद्रह साल बाद खुले स्कूल में बच्चों संग बाल दिवस मनाया। आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उनके छायाचित्र में पुष्पहार अर्पित कर उनका नमन किया और क्षेत्र वासियों को बाल दिवस की शुभ कामनाएँ दी।

पंद्रह वर्ष बाद यह पहला अवसर आया है कि बंद स्कूल को फिर से प्रारम्भ करने के बाद विधायक विक्रम मंडावी ने स्वयं भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम डालेर जैसे दुरस्त अंचल पहुँचे और भारत के प्रथम प्रधान मंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में बच्चों संग मनाया।
डालेर के स्कूली बच्चों के बीच पहुँचे विधायक विक्रम मंडावी ने पढ़ाई के सम्बंध में बच्चों से चर्चा किया और बच्चों को स्कूल बैग, कापी, किताब, पेन और स्कूल ड्रेस प्रदान कर विधायक ने बच्चों के साथ भोजन किया व कुछ देर बच्चों के साथ बैडमिटन भी खेला।

विदित हो कि पिछले पंद्रह साल में बीजापुर जैसे आदिवासी इलाक़े के लगभग तीन सौ स्कूलों को बंद कर दिया गया था और इन बंद स्कूलों को अपनी सुविधा अनुसार विस्थापित कर स्कूलों का संचालित किया जा रहा था जहां गाँव के बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह रहे थे। ऐसे बंद स्कूलों को प्रदेश सरकार ने दोबारा खोलने का निर्णय लिया और जिले में लगभग एक सौ नब्बे बंद स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। अब ये स्कूल उन्ही गाँवों में संचालित हो रहे है स्कूल के संचालन के लिए गाँव के ही 12 वीं पास युवाओं को स्कूलों में ज्ञानदूत नियुक्त कर बच्चों को शिक्षा प्रदाय किया जा रहा है।

एक सवाल के जवाब में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे और वे बच्चों को अपने दिल के क़रीब रखते थे, बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य होते है। लेकिन पिछले पंद्रह सालों में दुर्भाग्य से बीजापुर जैसे आदिवासी इलाक़े के तीन सौ स्कूलों को बंद कर आदिवासी बच्चों को शिक्षा से वंचित किया गया था।

प्रदेश सरकार बंद स्कूलों को फिर से उन्ही गाँवों में खोल रही है सरकार गाँव के ही 12 वीं पास युवाओं को ज्ञानदूत नियुक्त कर स्कूलों को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है और स्कूलों में दर्ज संख्या भी अच्छी है। “ इस दौरान पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, ज़िला महामंत्री सुखदेव नाग, आईटी सेल के नेता मोहित चौहान और सुकलु फरसा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!