एक दीपक उनके लिए जो युद्ध तो जीत गए लेंकिन लौटकर नहीं आए – डांगी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक सोशल मीडिया में समय-समय पर नक्सलियों को चेतावनी और समझाइश देने के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी तारतम्य में दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के डीआईजी रतनलाल डांगी ने दीपावली के शुभ अवसर पर देश के जवानों के नाम “एक दीप” जलाने की आमजनों से मार्मिक अपील की है।

बता दें कि बस्तर में 12 नंवबर को होने वाले मतदान और दीपावली को देखते हुए बस्तर के डीआईजी रतन लाल डांगी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा बस्तर के लोगों से अपील की है। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए देशभर से जवान बस्तर पहुंचे हैं और दुर्भाग्यवश कुछ जवान शहीद भी हो गए, इसीलिए दीपावली के पर्व पर हर घर में शहीदों के नाम एक दीप जलाने की अपील डीआईजी ने आम जनता से की है। डीआईजी के सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट को लोगों ने काफी सराहा है।

एक दीप शहीद जवानों के नाम भी जलाएँ

डीआईजी ने कहा कि, ‘दीपावली तब तक है जब तक लोकतंत्र और संविधान जिंदा है, जवान बस्तर के अंदरूनी जंगल में उन लोकतंत्र विरोधी संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ मोर्चे पर डंटे हुए हैं। ये जवान अपने रिश्तेदारों से दूर संविधान विरोधी ताकतों के सामने दीवार की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा कि, ‘युवा सैनिक अपनी खुशियों को अपने सीने में ही दबाकर जंगल जैसे दुर्गम इलाकों में इसीलिए तैनात हैं, ताकि बस्तरवासी खुशी से दीपावली का त्यौहार मना सकें।’

उन्होंने कहा कि, ‘देश में अनेक विरोधी ताकतें सक्रिय हैं जो अपने दीप की लौ को बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना था कि, ‘लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खात्मे के लिए देश के हर कोने से, हर जाति, धर्म, वर्ग का जवान रात-दिन अपने सुख-चैन को छोड़कर साहस के साथ अपने कर्तव्य को पूरा करने में लगे हुए हैं। देश के हर घर में खुशी के दीपक की लौ जलती रहे इसीलिए जवान अपना खून देकर दीप को जलाते हैं, इस दीपावली में शहीदों के नाम एक दीपक जरूर जलाने की अपील डीआईजी डांगी ने की।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “एक दीपक उनके लिए जो युद्ध तो जीत गए लेंकिन लौटकर नहीं आए – डांगी

  1. 314053 455035Awesome material you fellas got these. I truly like the theme for the web site along with how you organized a person who. Its a marvelous job For certain i will come back and look at you out sometime. 754578

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!