एसडीएम ने मुस्तलनार आश्रम शाला का किया निरीक्षण, बच्चों की भोजन व्यवस्था सहित पढ़ाई में सुधार लाने दिया निर्देश

सीजीटाइम्स। 09 जनवरी 2019

दंतेवाड़ा। एसडीएम बी.आर. ठाकुर ने विगत दिवस गीदम ब्लॉक के दूरस्थ इलाके में संचालित मुस्तलनार बालक आश्रम शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया और बच्चों की भोजन व्यवस्था सहित पढ़ाई में सुधार लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आश्रम स्कूल में साफ-सफाई करने सहित स्वच्छता बनाये रखने निर्देशित किया। वंही बच्चों से गणित विषय की गुणा, भाग और जोड़-घटाना के अलावा हिंदी वर्णमाला इत्यादि पूछकर ज्ञान के स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार करने हेतु आश्रम स्कूल में सांध्यकालीन कक्षा लगाकर पढ़ाने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। एसडीएम श्री ठाकुर ने इस आश्रम शाला में दर्ज 42 बच्चों में से 5 बच्चों की अनुपस्थिति के बारे में जानकारी ली और इन बच्चों के माता- पिता एवं पालकों से सम्पर्क कर बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने की समझाईश देने का निर्देश दिया। वंही आश्रम स्कूल के भृत्यों लछमन कर्मा और सुखदेव वट्टी को बच्चों की नियमित देखभाल करने तथा साफ-सफाई पर ध्यान रखने का निर्देश दिया।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!