भाजपा-प्रदेशाध्यक्ष ‘विक्रम उसेंडी’ पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भाजयुमो-बस्तर ने किया छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री का पुतला दहन

सीजीटाइम्स। 13 मार्च 2019

जगदलपुर। स्थानीय कोर्ट चौक में बस्तर जिला युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य के कांग्रेसी राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पुतला फूँक दिया। इस दौरान काफी संख्या में युवा मोर्चा अध्यक्ष समेत कार्यकर्त्ता मौजूद थे। उक्त मंत्री सहित आबकारी मंत्री के विरुद्ध नारे लगाते हुए पुतला दहन किया गया।

जानकारी देते हुए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनीश पाणिग्राही ने बताया कि राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने विगत कुछ दिनों पूर्व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता और प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के उपनाम से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके विरुद्ध में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पुतला दहन सांकेतिक तौर पर किया गया। श्री पाणिग्राही ने बताया कि कांग्रेस के नेता निरंतर आदिवासी समाज के लोगों का अपमान कर रहे हैं और विक्रम उसेंडी सांसद होने के साथ ही साथ आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता भी हैं। जिनके विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करना घोर निंदनीय है और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। अन्यत्र परिस्थिती में आन्दोलन भी किया जायेगा।

इस दौरान युवा मोर्चा के संग्राम सिंह राणा ने बताया कि मंत्री के ऐसे अनर्गल बयानबाजी से आदिवासी समाज उद्द्वेलित है। आदिवासी बाहुल्य बस्तर में आदिवासियों के साथ ऐसी टिप्पणी निंदनीय है और कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुतला दहन के कार्यक्रम के दौरान सार्वजानिक मार्ग पूरी तरह से बाधित हो चुका था, जिसके कारण आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस पुतला दहन में भाजपा जिला अध्यक्ष बैदूराम कश्यप, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपाई, भाजयुमो अध्यक्ष रजनीश पाणिग्राही, संग्राम सिंह राणा, नरसिंग राव, मनोहर दत्त तिवारी, आनंद झा, बंटू पांडेय, विनीत शुक्ल, मनोज पटेल, मनीराम,रोहित,प्रकाश रावल,रिंकू,पंकज आचार्य,हरेंद्र सिंह,प्रितेश,राकेश तिवारी,उदबो राम ,सूर्यभूषण सिंह, प्रकाश झा,लाला किशोर महावर, रितेश सोनी, विकास पात्रो एवम भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!