स्पेशल कार्य योजना बनाकर बाहर से आए हुए सभी लोगों का हेल्थ माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें – कलेक्टर

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु बस्तर जिले में अब तक 38 व्यक्ति विदेशों से और 2 हजार 772 व्यक्ति अन्य राज्यों तथा अन्य जिलों से आए हैं। उन सभी लोगों का स्पेशल कार्ययोजना बनाकर उनका हेल्थ माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे अन्य व्यक्तियों में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

कलेक्टर डाॅ. तम्बोली आज 4 अप्रैल को जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने जिले में नोवल कोराना वायरस के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों तथा लाॅकडाउन के दौरान आम लोगों की मदद हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शासकीय मेडिकल काॅलेज एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने हाई रिस्क वाले राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने तथा उनके ब्लड सैंपलिंग आदि सभी प्रक्रियाओं को पूरा कराने के निर्देष दिए हैं। बैठक में उन्होंने प्रतिदिन की सैंपलिंग रिपोर्ट की भी समीक्षा की। डाॅ. तम्बोली ने सभी तहसीलदारों को जिले के 37 राहत शिविरों का नियमित निरीक्षण कर राशन एवं जरूरी सामाग्रियों के वितरण की जांच करने को कहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में कोरोना वायरस से सम्बधित शिकायतों का तुरंत जिला प्रशासन द्वारा निराकरण किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 कोरोना संबधित और भोजन संबधित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसका निराकरण कर लिया गया। लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जिले के 6 हजार 635 लागों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया और स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा 8 हजार 90 लागों को आवश्यक सहायता, भोजन, खाद्यान की व्यवस्था की गई।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!