शराब पीकर नेशनल हाइवे-63 पर वाहन चलाने वाले की बढ़ी मुश्किल, बढ़ती दुर्घटना पर अंकुश लगाने जांगला में अाधुनिक ‘ब्रेथ-एनालाइजर’ मशीन से निरन्तर चल रही चेकिंग

बीजापुर। पुलिस अधीक्षक बीजापुर मोहित गर्ग के द्वारा जिले की पुलिसिंग को और अधिक अत्याधुनिक करनें का प्रयास निरन्तर जारी है। जिस कड़ी में थाना जांगला को ब्रेथ एनालाइजर मशीन प्रदान कर शराब पीकर वाहन चलीने वालों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।

ज्ञात हो कि यह एक ऐसी मशीन है जिस पर किसी व्यक्ति द्वारा मुंह से फूंक मारने पर शरीर में एल्कोहल(शराब) की मात्रा को स्क्रीन पर प्रदर्शित कर देता है। जिसके माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने का मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना-जांगला पुलिस द्वारा निरंतर चेकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।

जांगला पुलिस-उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी ने cgtimes.in की टीम को बताया कि विगत महीनों से राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। जिस पर अंकुश लगाने के लिए जांगला पुलिस ने शराब पीकर व बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों पर तंज कसना शुरू कर दिया है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!