ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से हुई चालक अनुसुईया की मौत, नाज़ुक हालत में आवापल्ली से बीजापुर किया गया था रेफर

बीजापुर। जिले के आवापल्ली थाना के सामने आज शाम तकरीबन 5 बजे मुख्य सड़क पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई है। चालक को नाजुक हालात में बीजापुर रेफर किया गया था। जिसमे ई-रिक्शा चालक लड़की की जिला हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत हो गई है।

बातया जा रहा है कि आवापल्ली थाने के सामने शाम 5 बजे एक e-रिक्शा अचानक से अनियंत्रित होकर डामरीकृत सड़क पर पलट जिसमे e-रिक्शा चालक अनुसुईया मुश्की (18) गंभीर रूप से घायल हो गई थी। प्राथमिक उपचार के लिए आवापल्ली हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां से डॉक्टर्स ने नाजुक हालात में अनुसुइया को जिला हॉस्पिटल बीजापुर रेफर कर दिया गया था,परिजनों के मुताबिक अनुसुइया की जिला हॉस्पिटल पहुँचने से पहले धारावारम के आस पास मौत हो गई।

श्रम अधिकारी तेजस ने cgtimes.in की टीम को बताया अनुसुइया मुस्की की मौत बहुत दुखद है, 2 महीने के प्रशिक्षण के बाद ही ई-रिक्शा का वितरण किया गया था। अब तक 20 ई-रिक्शा बीजापुर में बांटे गए हैं। ई-रिक्शा में सुरक्षा के लिहाज से बहुत ज्यादा सावधानियां तो नही हैं मगर 1 घंटे में 7 किलोमीटर की दूरी ई-रिक्शा तय करती है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

2 thoughts on “ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से हुई चालक अनुसुईया की मौत, नाज़ुक हालत में आवापल्ली से बीजापुर किया गया था रेफर

  1. 649553 935874It was any exhilaration discovering your website yesterday. I arrived here nowadays hunting new points. I was not necessarily frustrated. Your suggestions after new approaches on this thing have been useful plus an superb assistance to personally. We appreciate you leaving out time to write out these items and then for revealing your thoughts. 800474

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!