बीजापुर। आज जिला मुख्यालय में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.ईजाज सिद्दीकी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस सवांद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे राष्टीय सचिव सन्तोष कोलकुंडा एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी ने की शिरकत किया। राष्ट्रीय सचिव एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला युवा कांग्रेस द्वरा “मै भी बेरोजगार” फॉर्म लांच कर ब्लाक स्तर पर फॉर्म को भरवाने का युकांइयो को निर्देश दिये।

युवाओ को सम्बोधित करते हए प्रदेश प्रभारी सन्तोष ने कहा युथ कांग्रेस को बीजापुर में कड़ी मेहनत करना पड़ेगा युवाओ की समस्या एव् जनहित से जुड़े मुद्दों पर युवा कांग्रेस हमेशा सजग रहती है प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी ने अपने उद्बोधन में कहा की बीजापुर जैसे क्षेत्र में राजनीती के प्रति युवाओ में इतनी दिलचस्पी काबिले तारीफ है यहां के युवाओ में टेलेंट की कमी नही है उसके बावजूद प्रदेश की सरकार यहाँ के युवाओ के पलायन को रोकने में नकाम रही है। पिछले 15 सालो से बीजेपी की सरकार है परंतु बीजापुर जैसे छोटे जिले में बेरोजगारी बढ़ते जा रही है जिसको रोकने में मंत्री महेश गागड़ा या रमन सिंह इन युवाओ के प्रति सौतेला व्यवहार कर रहे है।कार्यकारी अध्यक्ष का जोशीला स्वागत

आज जिला मुख्यालय में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.ईजाज सिद्दीकी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस सवांद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे राष्टीय सचिव सन्तोष कोलकुंडा एव् प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी ने की शिरकत राष्टीय सचिव एव् कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला युवा कांग्रेस द्वरा मै भी बेरोजगार फॉर्म लांच कर ब्लाक स्तर पर फॉर्म को भरवाने का युकांइयो को दिया निर्देस युवाओ को सम्बोधित करते हए प्रदेश प्रभारी सन्तोष ने कहा युथ कांग्रेस को बीजापुर में कड़ी मेहनत करना पड़ेगा युवाओ की समस्या एव् जनहित से जुड़े मुद्दों पर युवा कांग्रेस हमेशा सजग रहती है प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी ने अपने उद्बोधन में कहा की बीजापुर जैसे क्षेत्र में राजनीती के प्रति युवाओ में इतनी दिलचस्पी काबिलेतारीफ है यह के युवाओ में टेलेंट की कमी नही है उसके बावजूद प्रदेश की सरकार यहाँ के युवाओ के पलायन को रोकने में नकाम है पिछले 15 सालो से बीजेपी की सरकार है परंतु बीजापुर जैसे छोटे जिले में बेरोजगारी बढ़ते जा रही है जिसको रोकने में मंत्री महेश गागड़ा या रमन सिंह इन युवाओ के प्रति सौतेला व्यवहार कर रहे है जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने कहा की युवा कांग्रेस बेहतर कार्य कर रही है जिले में युवा कांग्रेस को और मजबूती के साथ कार्य करने की आवश्यकता है नीना रावतिया ने अपने सम्बोधन में कहा की क्षेत्र का युवा अपने आप को असहाय समझ रहा है क्षेत्र में युवाओ को रोजगार से दूर रखा जा रहा है अजय सिंह ने कहा कांग्रेस को आप सब युवा कांग्रेस पर बहुत भरोशा है युवा कांग्रेस के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी है जगबंधु मांझी ने युवाओ को सम्बोधित करते खा की युवा कांग्रेस को अंदुरनी क्षेत्रो में जा कर वह के ग्रामीणों की समस्याओ को दूर करने उनके साथ मिल कर ग्रामवासियो की मदत करनी है साथ ही बूथ स्तर पर काम करने के लिए युवा कोंग्रेस को टीम गठित कर काम शुरू कर देना चाहिए दुर्गेश राय ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की युवा कार्यकर्ताओ को अपने क्षेत्र में युवाओ से सम्पर्क करे बीजापुर युवा कांग्रेस बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है आगे भी हम सब को और भी मुस्किलो का समाना करना है हमे पीछे नही हटना है निश्चित ही हम कामयाब होंगे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने युवाओ को सम्बोधित करते हुये कहाँ की युवा कांग्रेस पुरे जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगी बुनयादी सुविधाओ के लिए हमेशा लड़ती आई है और लड़ती रहेगी कार्यक्रम में हुकमी खत्री जी सहदेव नेगी जी हमीदा बेगम जी बब्बू खत्री रवि कोरम अंजीव यादव सेख समीम प्रियेश बैश जगदेव यादव ऋषभ कुमार अभिशेख सिंह राजेश मांडवी रोहित मण्डावी स्याम एल एल हरी कोरम सूरज कुमार चन्द्रकांत शोरी अदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने कहा की युवा कांग्रेस बेहतर कार्य कर रही है जिले में युवा कांग्रेस को और मजबूती के साथ कार्य करने की आवश्यकता है नीना रावतिया ने अपने सम्बोधन में कहा की क्षेत्र का युवा अपने आप को असहाय समझ रहा है क्षेत्र में युवाओ को रोजगार से दूर रखा जा रहा है अजय सिंह ने कहा कांग्रेस को आप सब युवा कांग्रेस पर बहुत भरोशा है युवा कांग्रेस के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी है जगबंधु मांझी ने युवाओ को सम्बोधित करते खा की युवा कांग्रेस को अंदुरनी क्षेत्रो में जा कर वह के ग्रामीणों की समस्याओ को दूर करने उनके साथ मिल कर ग्रामवासियो की मदत करनी है साथ ही बूथ स्तर पर काम करने के लिए युवा कोंग्रेस को टीम गठित कर काम शुरू कर देना चाहिए दुर्गेश राय ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की युवा कार्यकर्ताओ को अपने क्षेत्र में युवाओ से सम्पर्क करे बीजापुर युवा कांग्रेस बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है आगे भी हम सब को और भी मुस्किलो का समाना करना है हमे पीछे नही हटना है निश्चित ही हम कामयाब होंगे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने युवाओ को सम्बोधित करते हुये कहाँ की युवा कांग्रेस पुरे जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगी बुनयादी सुविधाओ के लिए हमेशा लड़ती आई है और लड़ती रहेगी कार्यक्रम में हुकमी खत्री जी सहदेव नेगी जी हमीदा बेगम जी बब्बू खत्री रवि कोरम अंजीव यादव सेख समीम प्रियेश बैश जगदेव यादव ऋषभ कुमार अभिशेख सिंह राजेश मांडवी रोहित मण्डावी स्याम एल एल हरी कोरम सूरज कुमार चन्द्रकांत शोरी अदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “रमन सिंह, महेश गागड़ा बेरोजगार युवाओं के प्रति सौतेला व्यवहार कर रहे है-कोलकुंडा, “मैं भी बेरोजगार” कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे बीजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!