जाति सुधार को लेकर महार समाज की विशेष बैठक हुई संपन्न, समाज को संगठित कर मात्रात्मक त्रुटि सुधार पर दिया जा रहा ज़ोर

महार समाज महिला संघर्ष समिति और युवा संघर्ष समिति का हुआ गठन, जिला स्तरीय बैठक में तय होगी संघर्ष की पूर्ण रूपरेखा

बीजापुर। महार समाज द्वारा जिले के उसूर ग्राम में जाति की मात्रात्मक त्रुटि सुधार से संबंधित विषयों पर विशेष बैठक का आयोजन किया। बैठक में दूरदराज़ से आने वाले संभागीय पदाधिकारियों का गाजे-बाजे के साथ स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत भवन तक प्रभातफेरी निकाली गई व स्थानीय पंचायत भवन में सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उसूर के स्थानीय लोगों एवं अन्य गांवों से आए महार समाज के लोगों द्वारा समाज की कुलदेवी ‘माता मरई’ की पूजा-अर्चना व आरती की गयी। भूतपूर्व सरपंच मोरला सम्मैया की अध्यक्षता व महार समाज बस्तर के संभागीय अध्यक्ष डी. नागेश्वर के मुख्य आतिथ्य में सभा प्रारंभ की गई।

वीडियो : गाजे-बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत व प्रभातफेरी

इस दौरान उपस्थित विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व्यक्तियों का उसूर समाज द्वारा पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन परीक्षित के.जी. ने किया। इस अवसर पर डी.एस. राम, डी.नागेश्वर, मनीष झाडी, सडवली कावरे, के.जी. बाबुराव आदि के द्वारा समाजिक एकता बनाकर संगठित रहने सहित समाज के विभिन्न समस्याओं के निराकरण की रणनीति पर अपने-अपने विचार रखे गये। वहीं उक्त सभी समस्याओं के निराकरण के लिये चरणबद्ध तरीके से संघर्ष समिति की आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया।
सभा को संबोधित करते हुए समाज के संभागीय सचिव सत्यम के.जी. ने कहा कि विगत दो दशकों से भी अधिक समय से राजस्व अभिलेखों में मात्रात्मक त्रुटि के कारण महार समाज को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से समाज दिनों-दिन पिछड़ता ही जा रहा है, समाज के अनेक युवक-युवतियां बेरोजगारी से परेशान हैं, इसलिए अब समाज को गांव-गांव में संगठित करके समितियां बनाकर त्रुटिसुधार के लिये संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह अंतिम बैठक जिला मुख्यालय बीजापुर में रखी जाएगी, जहां संघर्ष की पूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी।

वीडियो : माता मरई की आरती करती समाज की महिलाएं

इस अवसर पर महार समाज महिला संघर्ष समिति एवं युवाओं के समिति का भी गठन किया गया। जिसमें महिला समिति में अध्यक्षा उमा झाडी, उपाध्यक्षा उर्मिला सल्लूर, सचिव महेश्वरी जुमडे, सहसचिव ज्योति के.जी., कोषाध्यक्षा सुशीला मोरला, उपकोषाध्यक्षा रामबाई दुर्गम, संरक्षिका नागेश्वरी मोरला, संगठन सचिव सुशीला सुन्नम, सहायक संगठन सचिव ईश्वरी झाडी आदि का सर्व सम्मति से चयन किया गया। वहीं नवयुवकों की संघर्ष समिति में अध्यक्ष महेश झाडी, उपाध्यक्ष अभिलेश झाडी, सचिव पुरुषोत्तम सुन्नम, सहसचिव गणेश जुमडे, कोषाध्यक्ष संजीव सुन्नम, सहकोषाध्यक्ष नारायण सुन्नम, संरक्षक नरेन्द्र झाडी, संगठन सचिव अनिल एन्नेल, सहसंगठन सचिव माधव गोग का चयन किया गया है।

कार्यक्रम के बाद महार समाज उसूर द्वारा उत्तम सहभोज की व्यवस्था की गयी थी। युवाओं द्वारा की गई कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की वरिष्ठजनों ने खूब सराहना की। जिसमें प्रमुख रूप से श्रीकृष्णा मोरला, नरेन्द्र झाडी, भूमेश राव झाडी, अनिल कुमार एन्नेल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को संभागीय अध्यक्ष डी. नागेश्वर द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ‌धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!