NSUI जिला प्रभारियों ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक, संगठन विस्तार, महिला विंग की मजबूती और नव प्रवेशित छात्रों को संगठन से जोड़ने को लेकर हुई चर्चा

जगदलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन क़ी बैठक बस्तर जिला शहर/ग्रामीण क़ी जिला स्तरीय बैठक राजीव भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में एनएसयूआई के जिला प्रभारी जलील अहमद और हरप्रीत कौर ने मुख्यरूप में शिरकत की। इस दौरान प्रभारियों ने एनएसयूआई संगठन विस्तार, महिला विंग को मजबूत करने, नव प्रवेशित छात्रों को संगठन से जोड़ने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। साथ ही एनएसयूआई द्वारा जल्द ही शुरू होने वाले सदस्यता अभियान की जानकारी दी।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने जानकारी देते बताया बस्तर जिला के प्रभारियों द्वारा प्रथम जिला स्तर बैठक आयोजित किया गया था जिसमें संगठन संचालन हेतु दिशा निर्देश दिया गया है और छात्र छात्राओं के बीच रहकर छात्र छात्राओं को कॉलेज और स्कूल में हो रही परेशानी से अवगत होकर निराकरण करवाएं निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव एम ज्योति राव, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक भुनेश्वर बघेल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप, सुकमा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, धमतरी जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पूर्व प्रदेश सचिव अरुण गुप्ता, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता उस्मान रजा, जस केतन जोशी, पंकज केवट, विवेक राव,सिद्धार्थ तिवारी, नंदू बिसाई,नरेंद्र साहू, फैजल नेवी, पंकज केवट,शेख अयाज़, अभय प्रताप सिंह,फैजान अली, मनीष मिश्रा,अमित कुमार,गोविंद कश्यप,मनीष कश्यप, ऋषभ सेठिया, निखिल, हंशु नाग,अंकित पांडे, शिव शंकर बघेल, कृपालु कश्यप,हेम बघेल, सागर सुंदरानी, सूरज सिंह, सुरेंद्र मौर्य, हिमांश, लक्की, दीपेश, लिखेश, तरुण हरिलाल,लाछचिन, बलराम विनोद ओंकार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!