खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समेली पहुँची जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा, बोलीं – अपनी संस्कृति व परम्परा को सहजने वाली है छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को संरक्षित करने राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कुआकोंडा ब्लॉक के समेली पंचायत में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा बच्चों का उत्साह वर्धन करने समेली पहुँची। यहाँ पारम्परिक खेल जैसे गिल्ली डंडा, पिट्टूल, कडबड्डी, रस्साखींच, गेड़ी दौड़, लंबी कूद, भंवरा आदि खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागियों को मंच मिल रहा है साथ ही लोगों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ रही है व खेल भावना का विकास भी हो रहा है। तुलिका ने आगे कहा कि अपनी संस्कृति व परम्परा को सहजने भूपेश बघेल द्वारा इतने बड़े स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। समेली जैसे अंदुरुनी पंचायत में भी इतना भव्य आयोजन बताता है कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है। अंत में सभी विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!